राष्ट्रीय

Tamilnadu में NIA ने की छापेमारी, कई जगहों पर चल रही है रेड

Tamilnadu में NIA ने की छापेमारी, कई जगहों पर चल रही है रेड

चेन्नई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। ये छापेमारी कथित तौर पर ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ यानी आईएसआईएस के कट्टरपंथ और भर्ती मामले में की गई है।

ये जानकारी शनिवार को पुलिस सूत्रों ने साझा की है। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की कई टीम कोयंबटूर में 21 जगहों, चेन्नई में 3 जगहों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 जगहों और तेनकासी में 1 जगह छापेमारी कर रही है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए की ये कार्रवाई जारी है। एनआईए ने हाल ही में तमिलनाडु और तेलंगाना में फैले आईएसआईएस के रोल की जांच करने के संबंध में एक मामला दर्ज किया था। ये मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने दोनों राज्यों में 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि एनआईए की टीम जो छापेमारी कर रही है उसका उद्देश्य है कि छापेमारी के जरिए आईएसआईएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाए। टीम उन लोगों को ढूंढ रही है जिन्हें आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!