Air Asia के विमान को तकनीकी खराबी के बाद वापस Kochi Airport पर उतारा गया
Air Asia के विमान को तकनीकी खराबी के बाद वापस Kochi Airport पर उतारा गया

कोच्चि। एयर एशिया के एक विमान को उडा़न भरने के कुछ मिनटों बाद वापस कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया जिसमें 168 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान रविवार रात सवा 11 बजे हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी जिसमें कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई।
आशंका है कि विमान के ‘हाइड्रोलिक’ (तरल दबाव के बल से संचालित होने वाली यांत्रिक प्रणाली) में खराबी आ गई थी जिसके बाद उसे वापस कोच्चि उतारने का फैसला लिया गया और हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि विमान मध्यरात्रि में हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि विमान के सुरक्षित उतर जाने के बाद आपात स्थिति की घोषणा को वापस ले लिया गया।