राष्ट्रीय

Jawan ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, Pathaan से इन मामलों में आगे निकली फिल्म

Jawan ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, Pathaan से इन मामलों में आगे निकली फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाल रही है। शाहरुख खान की फिल्म जवान की नेट कमाई 73 करोड़ रुपये के लगभग बताई जा रही है। भारत में फिल्म की ग्रॉस कमाई 84 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकती है।

बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म एक्सपर्ट और ट्रेड एक्सपर्ट ने संभावना जताई थी कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए कीर्तिमान रचेगी। वहीं फिल्म में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। आंकड़ों के अनुसार फिल्म रिलीज के दूसरे दिन भी अच्छी कमाई कर रही है। बता दें कि पहले ही दिन जवान ने पठान को कई मामलों में पछाड़ दिया है।

बता दें कि पहले ही दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जवान बन चुकी है। इससे पहले सबसे अधिक कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म पठान के नाम पर था। भारत में पठान ने कुल 57 लाख रुपये की कमाई की थी। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने 53.95 करोड़ रुपये कमाई की थी।

बता दें कि जन्माष्टमी की छुट्टी होने के कारण फिल्म में जमकर कमाई की है। जानकारी के मुताबिक जवान हॉलीडे पर रिलीज हुई है जिसका उसे जोरदार लाभ मिला है। वहीं पठान नॉन हॉलिडे रिलीज थी जिसे उनता लाभ नहीं मिला था। ऐसे में पठान को कमाई के मामले में पछाड़ने का ये अहम कारण है।

बता दें कि जवान फिल्म ने अडवांस बुकिंग के जरिए कमाई करने के मामले में भी पठान को पछाड़ दिया है। पठान की एडवांस बुकिंग लगभग 32 करोड़ रुपये थे जबकि जवान की एडवांस बुकिंग 40.75 करोड़ रुपये पहुंची है। बता दें कि ये एडवांस बुकिंग ऑल इंडिया सभी भाषाओं में की गई है।

बता दें कि फिल्म की अडवांस बुकिंग सिर्फ पहले दिन के ही नहीं है बल्कि जवान के दूसरे दिन के लिए भी अडवांस बुकिंग की गई है। आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजे तक 30 करोड़ एडवांस बुकिंग की खबरें मिली है। माना जा रहा है कि वीकेंड तक जवान फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!