Parliament Special Session: नए संसद भवन में होगा संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजन
Parliament Special Session: नए संसद भवन में होगा संसद का विशेष सत्र, 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजन

सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक के संसद का विशेष सत्र में संसद भवन में होगा। नए संसद भवन का उद्घाटन मई महीने में ही हुआ था। हालांकि मानसून सत्र का आयोजन पुराने संसद भवन में ही किया गया था। इसके बाद लगातार इस बात के संकेत मिल रहे थे कि शीतकालीन सत्र में संसद भवन में आयोजित हो सकते हैं। हालांकि सरकार ने 1 सितंबर को इस बात की जानकारी दी कि 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसको लेकर फिलहाल राजनीति भी जारी है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 17वीं लोकसभा का यह 13वां सत्र होगा जबकि राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। सबसे खास बात यह है कि यह सत्र राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर बैठक के कुछ दिनों के बाद आयोजित होने जा रहा है। विशेष सत्र को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। अगर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के पोस्ट को देखें तो उन्होंने जो तस्वीर साझा की है। उससे एक इशारा अवश्य मिल रहा था कि संसद का विशेष सत्र नई बिल्डिंग में हो सकता है। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि शुभ मुहूर्त देखकर ही यह विशेष सत्र बुलाया गया होगा। यह वह वक्त होगा जब पूरे देश में गणेश चतुर्दशी का वक्त रहेगा।