राष्ट्रीय

ICC World Cup 2023 के लिए कुछ ही देर में BCCI करेगी भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

ICC World Cup 2023 के लिए कुछ ही देर में BCCI करेगी भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

ICC World Cup 2023 के लिए कुछ ही देर में BCCI करेगी भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को अपनी टीम घोषित करनी है।

आईसीसी की डेडलाइन के अनुसार सभी टीमों को पांच सितंबर तक यानी आज तक ही टीम का ऐलान करना है। आईसीसी में हिस्सा लेने वाले 10 देशों को अपनी टीम का ऐलान करना है। यानी की आज सभी टीमों का ऐलान होना है। इसके बाद टीमों का ऐलान नहीं होगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई भी पांच सितंबर को ही विश्व कप के लिए टीम का ऐलान करने जा रही है।

बीसीसीआई एक बैठक करने के बाद दोपहर 1.30 बजे विश्व कप 2023 में खेलने के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी। देश भर के क्रिकेट फैंस जल्द ही विश्व कप में खेलने वाली टीम का ऐलान होने की प्रतीक्षा कर रहे है। इस टीम में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों के चेहरे दिख सकते है।

टीम में 28 सितंबर तक हो सकेगा बदलाव

बीसीसीआई श्रीलंका के कैंडी शहर में विश्व कप में खिलाड़ियों के चयन को लेकर बैठक कर रही है। वर्तमान में भारतीय टीम श्रीलंका में ही है जहां एशिया कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। बीसीसीआई विश्व कप के लिए यहीं पर 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। इसके बाद अगर किसी खिलाड़ी में बदलाव करना होगा तो उसके लिए 28 सितंबर तक का समय टीम को मिलेगा।

इसके बाद आईसीसी की मंजूरी से ही टीम में किसी तरह का बदलाव हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम के साथ दो खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखेगा। रिजर्व प्लेयर में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर तिलक वर्मा के नाम की चर्चा है।

ये हो सकती है टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर: तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आजमा सकते हैं टीम

एशिया कप के बाद भारतीय टीम को विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत में होने वाली ये सीरीज 27 सितंबर को खत्म होगी। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अपनी विश्व कप में उतरने वाली टीम को आजमा सकती है। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अपने स्क्वाड में जरुरी बदलाव कर सकती है।

गौरतलब है कि विश्व कप की शुरुआत 5 अक्बूर से होनी है। विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!