मुजफ्फरनगर

*थाना खतौली पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल व घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार बरामद।*

*थाना खतौली पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण, 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल व घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार बरामद।*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.09.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद अल्टो कार बरामद की गई। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 26.06.2023 को वादी संजीव कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम कढली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना खतौली पुलिस को अवगत कराया गया कि दिनांक 26.06.2023 को ग्राम सिकन्दरपुर से ग्राम कढली के मध्य अज्ञात लूटेरों द्वारा मेरी मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस लूटने की घटना कारित की गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 02.09.2023 को उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* अभिषेक पुत्र सरदार निवासी ग्राम चांदसमद थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* रितिक पुत्र रिषीपाल निवासी ग्राम चांदसमद थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* सचिन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सकौती थाना दौराला, मेरठ।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर गोली उर्फ आकाश पुत्र नरेन्द्र ग्राम जलालपुर थाना इंचौली, मेरठ है हम लोगों ने दिनांक 26.06.2023 को अल्टो कार न0 यूपी 15 एबी 5439 में सवार होकर मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्तियों से 01 मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस यूपी 15 बीबी 3103 व 01 मोबाइल फोन लूटा था। मोटरसाईकिल व गाडी हमसे बरामद हो गयी है तथा लूटा गया मोबाईल फोन गोली उर्फ आकाश उपरोक्त के पास है।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️ 01 मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस यूपी 15 बीबी 3103 *(लूट के अभियोग से सम्बन्धित)।*
➡️ 01 अल्टो कार नम्बर यूपी 15 एबी 5439 *(घटना में प्रयुक्त)।*

*गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 532/2021 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 279/2023 धारा 392 भादवि से तरमीम धारा 395,412,465 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त रितिक उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 279/2023 धारा 392 भादवि से तरमीम धारा 395,412,465 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त सचिन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 279/2023 धारा 392 भादवि से तरमीम धारा 395,412,465 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 78/2020 धारा 147,148,149,188,269,270,307,323,332,353 भादवि व 51/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना फलावदा, मेरठ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 मुकेश कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 नरेश सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 सोहनवीर सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 320 प्रदीप कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 324 नीटू थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 467 सतेन्द्र सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2340 किशोर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2445 राहूल कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*नोटः-* उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त 1. आकाश उर्फ गोली उपरोक्त एवं 2. विनीत उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी चांदसमद थाना खतौली, मुजफ्फरनगर की शीघ्र गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!