खेल

IND vs PAK: टीम इंडिया को इन पाक खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, देखें पिछले 10 वनडे का परिणाम

IND vs PAK: टीम इंडिया को इन पाक खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान, देखें पिछले 10 वनडे का परिणाम

टीम इंडिया एशिया कप 2023 में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम श्रीलंका में प्रैक्टिस कर रही है। 2 सितंबर से टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है। लेकिन उससे पहले रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिनमें टीम इंडिया आगे है।

पाकिस्तान टीम में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक और पूर्व कप्तान शाहीन अफरीदी से संभलकर खेलना होगा। पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज फिर चाहे वो शाहीन अफरीदी हो या नसीम शाह दोनों ही भारत को परेशान कर सकते हैं।

इमाम-उल-हक

इमाम उल हक भले ही नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं चल पाए हों। लेकिन वो भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इमाम ने पाकिस्तान के लिए कई कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 62 वनडे खेले हैं जिनमें उन्होंने 2884 रन बनाए हैं।

शाहीन अफरीदी

अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कई विकेट झटके हैं। जिस कारण उनकी रफ्तार के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टिकने में मुश्किल हो सकती है। उन्होंने दो बार पांच विकेट झटके हैं।

बाबर आजम

बाबर आजम तीसरे खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा के धुरंधरों की मुश्किल बढ़ाते नजर आ सकते हैं। नेपाल के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को उन्हें जल्दी ही पवेलियन भेजना होगा।

टीम इंडिया ने 10 में से 7 मैच जीते

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी 10 वनडे मुकाबले खेले गए। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत ने 7 तो पाकिस्तान टीम महज 3 मैच ही जीत पाई है। दोनों के बीच वनडे में आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में हुई थी। भारत ने वो मुकाबला 89 रनों के बड़े अंतर से जीता था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!