उद्योग जगत

Reliance AGM: Mukesh Ambani ने ईशा, आकाश और अनंत को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बोर्ड में हुए शामिल

Reliance AGM: Mukesh Ambani ने ईशा, आकाश और अनंत को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बोर्ड में हुए शामिल

मुंबई। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सोमवार को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित की। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीड में कई बदलाव किए गए है। इस बैठक में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने अपनी उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ कर दिया। उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और बेटा आकाश और अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में नियुक्त किया गया है। इस निदेशक मंडल से नीता अंबानी बाहर हो गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा (एजीएम) से पहले हुई। इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गयी। पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था। हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे। इसी के अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है। आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नये ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया। अनंब अंबानी के पास रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में निदेशक की जिम्मेदारी है। वहीं नीता अंबानी को रिलायंस फाउंडेशन का चेयरपर्सन बनाए रखा गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!