*मुजफ्फरनगर मे शानदार आगाज के बाद पंचकूला पहुंचा मिट्स कार्ट का कारवां , दुबई ,इंग्लैंड व कनाडा में होगा अगला पड़ाव*
*मुजफ्फरनगर मे शानदार आगाज के बाद पंचकूला पहुंचा मिट्स कार्ट का कारवां , दुबई ,इंग्लैंड व कनाडा में होगा अगला पड़ाव*

मुजफ्फरनगर। युवाओं को रोज़गार देने के लिए मुजफ्फरनगर
में शुरुआत कर मिट्स कार्ट ने पंचकूला में दूसरे स्टोर से मिट्स कार्ट द्वारा मिशन रोज़गार की शुरुआत की । पंचकूला सेक्टर-20 मिट्स कार्ट के ऑफ़लाइन स्टोर से मिशन रोज़गार रैली निकाली गई। इस रैली को मुजफ्फरनगर के पार्षद अमित पटपटिया व पंचकूला की पार्षद रितु गोयल ने हरी झंडी दिखाई। इस मौक़े पर रैली के संयोजक एमके भाटिया और उनकी टीम मौजूद रही।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर से शुरुआत कर पंचकूला होते हुए अब विश्व भर में अपना परचम लहराने को मिट्स कार्ट आम उपभोक्ताओं व छोटे व्यापारियों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है । मिट्स कार्ट के फाउंडर एमके भाटिया का कहना है की छोटे बड़े सभी को साथ लेकर मिट्स कार्ट का कारवां एक दिन पूरे विश्व में फैलेगा व जन-जन तक पहुंचेगा। और छोटे ट्रेडर या मैनुफैक्चरिंग यूनिट भी अपना सामान मिट्स कार्ट के जरिये हर घर तक ऑनलाइन व ऑफ़लाइन पहुंचा सकते हैं।