Bollywood

Skanda Trailer OUT: रिलीज हुआ ‘स्कंदा’ का धमाकेदार ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देगा राम पोथिनेनी का एक्शन

Skanda Trailer OUT: रिलीज हुआ 'स्कंदा' का धमाकेदार ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देगा राम पोथिनेनी का एक्शन

Skanda Trailer OUT: ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘जेलर’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सक्सेस के बाद कतार में कई बड़ी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। इनमें से एक साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्कंदा’ भी है। जब से इस मूवी की अनाउंसमेंट हुई है, फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ‘स्कंदा’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

जारी हुआ स्कंदा का ट्रेलर
राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) स्टारर फिल्म ‘स्कंदा’ (Skanda) का हिंदी में ट्रेलर 27 अगस्त 2023 को सोशल मीडिया पर जारी किया गया। दो मिनट के इस ट्रेलर ने भरपूर एक्शन के साथ फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। ट्रेलर की शुरुआत राम के स्वैग और दबंग डायलॉग से होती है। फिर हीरोइन के साथ राम की रोमांटिक नोक-झोंक की झलक देखने को मिलती है।

राम पोथिनेनी के एक्शन से उड़ेंगे फैंस के होश
‘स्कंदा’ के ट्रेलर में रोंगटे खड़े कर देने वाला राम पोथिनेनी का एक्शन है। जबरदस्त डायलॉग्स के साथ खतरनाक एक्शन होश उड़ाने वाला है। ट्रेलर के आखिर में राम पोथिनेनी ने अपने अलग अवतार से फैंस के दिल की धड़कनें तेज कर दी हैं। साउथ की इस एक्शन फिल्म में दमदार डायलॉग्स की कोई कमी नहीं है। लड़ाई के अलावा मूवी में फैमिली लव को भी तवज्जो दी गई है। इस फुल फैमिली ड्रामा का ट्रेलर अपलोड होते ही इंटरनेट पर छा गया है।

कब रिलीज होगी स्कंदा?
‘स्कंदा’ पैन इंडिया फिल्म है। इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। राम पोथिनेनी स्टारर ‘स्कंदा’ भारत समेत दुनियाभर में 15 सितंबर 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। राम के साथ लीड रोल में श्री लीला भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण बोयापति श्रीनु ने किया है।

कुछ समय पहले स्कंदा का टीजर भी जारी किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। इस मूवी की रिलीज से पहले शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि मूवी ‘जवान’ के सामने टिक पाती है या नहीं।

राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म
‘स्कंदा’ के अलावा जल्द ही राम अपनी आगामी फिल्म ‘आइस्मार्ट’ के सीक्वल ‘डबल आइस्मार्ट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!