राष्ट्रीय

ISSF World Cup Chamionships: राजेश्वरी कुमारी की बड़ी उपलब्धि, निशानेबाजी में भारत को दिलाया सातवां ओलंपिक कोट

ISSF World Cup Chamionships: राजेश्वरी कुमारी की बड़ी उपलब्धि, निशानेबाजी में भारत को दिलाया सातवां ओलंपिक कोट

भारतीय महिला ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी ने गुरुवार को बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, राजेश्वरी ने भारत को निशानेबाजी में सातवां ओलंपिक कोटा दिलाया है। इसके साथ ही वो आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहीं।

बता दें कि, राजेश्वरी एशिया की ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह की बेटी हैं। हालांकि, वो इस चैंपियनशिप में पदक अपने नाम नहीं कर पाईं। राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी में शगुन चौधरी के बाद देश को पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाने वाली दूसरी निशानेबाज हैं।

31 वर्षीय राजेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन करके 125 में से 120 अंक लेकर 6 निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की मनीषा कीर और प्रीति रजक क्रमश: 23वें और 58वें स्थान पर रहीं। वहीं इटली ने 354 के स्कोर के साथ गोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और चीन को कांस्य पदक मिला। फाइनल के बाद राजेश्वरी ने कहा,”मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये अविश्वसनीय है। आखिर कोटा मिल गया। काश मैं पदक भी जाती पाती लेकिन अच्छा लगा रहा है।”

गौरतलब है कि, पेरिस ओलंपिक के लिए कुल मिलाकर भारत के निशानेबाजी में अबतक 7 कोटा हालिस किए हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!