उद्योग जगत

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, भारत को बनाया जाएगा Green Hydrogen के उत्पादन का वैश्विक केंद्र

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, भारत को बनाया जाएगा Green Hydrogen के उत्पादन का वैश्विक केंद्र

एचएसबीसी इंडिया ने हरित हाइड्रोजन को अधिक कारगर, किफायती एवं बड़े स्तर पर उत्पादन के लायक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी स्तर पर उन्नत करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई और शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग एवं निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाने का इरादा रखती है। सीतारमण ने एचएसबीसी इंडिया के हरित हाइड्रोजन प्रोत्साहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हरित क्षेत्र के व्यापक सुधारों के दम पर हरित वृद्धि हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पहल से अर्थव्यवस्था में कार्बन गहनता को कम करने और हरित रोजगार अवसरों के सृजन का एक खाका तैयार होगा।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन के बीच हरित हाइड्रोजन को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हमें निम्न कार्बन और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में काम करना है। हमारा भारत को हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग एवं निर्यात का एक वैश्विक केंद्र बनाने का इरादा है।’’ एचएसबीसी इंडिया ने हरित हाइड्रोजन को अधिक कारगर, किफायती एवं बड़े स्तर पर उत्पादन के लायक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी स्तर पर उन्नत करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई और शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!