राष्ट्रीय

*इनरव्हील क्लब इरा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हुआ धूमधाम से सम्पन्न*

*इनरव्हील क्लब इरा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हुआ धूमधाम से सम्पन्न*

इंनरव्हील क्लब मुज़फ़्फ़रनगर ईरा द्वारा ऊषा गर्ग जी की अध्यक्षता में रोटरी इनरव्हील भवन पर *तीज उत्सव* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तीज उत्सव पर क्लब की सभी सदस्याओ ने खूबसूरत पारम्परिक परिधान पहन कर चार चाँद लगा दिये।
इस कार्यक्रम में झूला , तीज गेम, डान्स , तंबोला, सर्प्राइज़ गेम व लक्की ड्रॉ विशेष आकर्षण रहे ।
सभी सदस्यों ने झूले व डान्स क़ा भरपूर आनन्द लिया ।

तीज उत्सव पर उपस्थित मेहमानो ने भी तीज कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया व सभी मेहमानो को तीज किट उपहार स्वरूप दी गयी
तीज प्रोग्राम क़ो सफल बनाने मे गीता भारद्वाज, कुमुद गर्ग, रीता गर्ग, ऊषा राना, नीति सिंघल, अंजू भट्ट,सुमन गोयल,सुनीता अरोरा,पारुल गुप्ता, मधु भार्गव , किरण खरबंदा,सुषमा गर्ग,सीमा गुप्ता सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग
रहा। रोo अरविंद गर्ग, रोo ड़ाo एमo एलo गर्ग, रोo अनिल गर्ग, रोo सुभाष भारद्वाज , ड़ाo सपना गर्ग ड़ाo निकिता भारद्वाज श्री दीपक भार्गव
भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!