Bihar में सुशासन बाबू के राज में अपराधियों का हौसला चरम पर, अररिया में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, भागलपुर में दो लोगों को निर्मम तरीके से मार डाला
Bihar में सुशासन बाबू के राज में अपराधियों का हौसला चरम पर, अररिया में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, भागलपुर में दो लोगों को निर्मम तरीके से मार डाला

बिहार में सुशासन बाबू के राज में अपराध चरम पर है। बिहार में अपराध बढ़ते जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिंता इस बात की है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिंता है कि इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन बनेगा। बिहार में बेरोजगारी चरम पर है पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिंता है कि इंडिया गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा कैसे होगा। यानि जब मुख्यमंत्री को ही प्रशासन की चिंता नहीं है तो अपराधी बेलगाम हो गये हैं। बिहार में शुक्रवार को दो बड़ी घटनाओं ने सुशासन बाबू के राज में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति की पोल देश के सामने एक बार फिर खोल दी है। हम आपको बता दें कि अररिया में जहां पत्रकार विमल कुमार यादव की सरेआम हत्या कर दी गयी वहीं भागलपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गयी।
अररिया की घटना की बात करें तो यहां एक पत्रकार की हत्या से सनसनी फैल गयी है। अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। वहीं विमल कुमार यादव के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
दूसरी ओर, भागलपुर की घटना की बात करें तो बताया जा रहा है कि इलाके में 55 साल के दो लोगों की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने पहले तो निर्मम तरीके से हत्या की और उसके बाद शव को 500 मीटर तक घसीटा भी। इस बारे में एसपी सिटी अमित रंजन ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के माता-पिता ने बताया कि उसे मानसिक डिसऑर्डर था और उसका इलाज चल रहा है। बहरहाल, हत्या के इन मामलों को लेकर विपक्षी भाजपा ने राज्य सरकार पर तगड़ा निशाना साध दिया है।