Bollywood

Made In Heaven 2 । स्क्रीन पर पहली बार दर्शकों ने देखा दलित विवाह, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे चर्चे

Made In Heaven 2 । स्क्रीन पर पहली बार दर्शकों ने देखा दलित विवाह, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे चर्चे

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की सुपरहिट और बहुचर्चित वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है। शो रिलीज के बाद से अनेक वजहों से चर्चा बटोर रहा है। ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन के हर एपिसोड में सामाजिक मुद्दों को शानदार तरीके से उठाया गया है। इन्हीं में से एक एपिसोड में दलित लड़की की शादी को भी दिखाया गया है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। लोग इस एपिसोड को काफी पसंद कर रहे हैं।

मेड इन हेवेन में दलित विवाह
मेड इन हेवन सीज़न 2 के पांचवें एपिसोड ‘द हार्ट स्किप्ड ए बीट’ में दलित विवाह दिखाया गया है। इस एपिसोड में, अभिनेत्री राधिका आप्टे ने पल्लवी मांडके की भूमिका निभाई है, जो दलितों के अधिकारों के लिए काम करती है। इस एपिसोड में अभिनेत्री को अपने उच्च जाति के मंगेतर के साथ हिंदू रीति-रिवाज और फिर दलित-बौद्ध रीति-रिवाज में शादी करते दिखाया गया है। सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहने हुए राधिका पानी के एक तालाब के बीच से होकर अपने दूल्हे के पास जाती हैं। फिर दोनों दिवंगत दलित नेता भीमराव रामजी अंबेडकर और भगवान बुद्ध की तस्वीर के हाथ जोड़कर प्राथना करते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!