राष्ट्रीय
Bindeshwar Pathak Died: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
Bindeshwar Pathak Died: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

सामाजिक कार्यकर्ता और ‘सुलभ इंटरनेशनल’ के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया है। उन्होंने 15 अगस्त को अंतिम सांस ली। दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उनका निधन हुआ। डॉ. बिंदेश्वर पाठक को कार्डियक अरेस्ट आया था जिस कारण उनका निधन हो गया है।
कार्डियक अरेस्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर दिया गया। हालांकि सीपीआर दिए जाने के बाद भी उन्हें सांस नहीं दी जा सकी और उन्हें बचाने में सफलता नहीं मिल सकी। डॉ. बिंदेश्वर पाठक की देशभर में पहचान प्रसिद्ध भारतीय समाज सुधारक के रूप में थी।