Rakesh Jhunjhunwala: महज 5000 रुपये से शुरू किया बिजनेस, कहलाए देश के Big Bull
Rakesh Jhunjhunwala: महज 5000 रुपये से शुरू किया बिजनेस, कहलाए देश के Big Bull

भारतीय वारेन बफेट के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की 14 अगस्त 2023 को पहली पुण्यतिथि है। उन्होंने भारती के विकास और अर्थव्यवस्था पर पूरा भरोसा था। उनका कहना था कि भविष्य भारत के नाम है, आने वाला समय भारत का होगा। उन्होंने इतने शानदार निवेश किए थे कि उनकी पास 40 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
उनकी निवेश की स्ट्रैटजी इतनी शानदार थी कि वो शेयर बाजार के बिग बुल कहलाए। ये उपाधि उनके अलावा किसी और को नहीं मिली। हालांकि वो हमेशा से ही संपन्न परिवार में नहीं जन्में थे। उनके संघर्ष की भी अलग ही कहानी है। उनका जन्म मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को राजस्थानी मारवाडी परिवार में हुआ था जो मुंबई में रहता था। उनके पिता पेशे से इनकमटैक्स अधिकारी थे। इसके साथ ही वो शेयर बाजार में भी निवेश किया करते थे। इसी कारण राकेश झुनझुनवाला भी कम उम्र से ही शेयर बाजार को समझने लगे थे। घर पर अपने पिता से भी निवेश की चर्चा को सुनते रहते थे।
जानकारी के मुताबिक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सेंसेक्स की वैल्यू का पब्लिकेशन 1986 में शुरू हुआ था। झुनझुनवाला ने जब शेयर बाजार में कदम रखा था, उस वक्त सेंसेक्स 500 अंक से नीचे था। राकेश झुनझुनवाला निवेश में आने से पहले कॉलेज से ग्रेजुएट हुए और बाद में वो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। शेयर बाजार को लेकर उनका चस्का लगातार बना रहा। वर्ष 1985 में उन्होंने सिर्फ पांच हजार रुपये के निवेश से ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में निवेश किया। ये वो समय था जब उनकी पढ़ाई जारी थी। इस पहले निवेश के साथ ही उन्होंने शेयर बाजार को सीखना शुरू कर दिया। जल्द ही वो बाजार की बारिकियों को समझे और उन्होंने जल्द ही मुनाफा कमाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया था कि वर्ष 1986 में उन्होंने टाटा टीम का 5000 का शेयर खरीदा था, जिसे उन्होंने 43 रुपये के दाम पर खरीदा था। तीन महीने में ही ये शेयर 143 रुपये पर पहुंच गया था। यानी तीन महीने में उन्होंने तीन गुणा से अधिक का मुनाफा कमा लिया था। इसके बाद उन्होंने बाजार को ही अपना जीवन बनाया और इसी में इतिहास रच दिया।
अकासा एयर लॉन्च के बाद निधन
उन्होंने वर्ष 2022 में ही नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर की शुरुआत की थी। इस एयरलाइन के जरिए उन्होंने एयर स्पेस में एंट्री की थी। हालांकि इस एयरलाइन कंपनी को ऊंचाइयां छूते हुए वो नहीं देख सके क्योंकि इसके लॉन्च के एक सप्ताह के बाद ही उनका निधन हो गया था। झुनझुनवाला को अंतिम बार अकाया एयर के लॉन्चिंग कार्यक्रम में देखा गया था। इस एयरलाइंस कंपनी में राकेश और उनकी पत्नी 45.97 फीसदी के हिस्सेदार है, जो सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।
बता दें कि निधन के समय राकेश झुनझुनवाला देश के 36वें सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार थे। उनके पास 32 कंपनियां थी। मृत्यु के समय राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की थी। ये ही राशि वो अपनी पत्नी और परिवार के लिए छोड़ गए है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी ही उनके कारोबार को संभाल रही है। जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,220 करोड़ रुपये से अधिक है।