अंतर्राष्ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़

तालिबान के आतंक से सिहर गए अफगानी, हाजी मुल्ला अचकजई की आंख में पट्टी बांधकर गोलियों से किया छलनी

तालिबान के आतंक से सिहर गए अफगानी, हाजी मुल्ला अचकजई की आंख में पट्टी बांधकर गोलियों से किया छलनी

तालिबान के आतंक से सिहर गए अफगानी, हाजी मुल्ला अचकजई की आंख में पट्टी बांधकर गोलियों से किया छलनी

काबुल। अफगानिस्तान के 34 में से 33 प्रांत पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद से अफरा-तफरी का माहौल है। अफगानी लोग अपनी जमीं छोड़ने के लिए विवश हो गए। हालांकि तालिबान का कहना है कि वह पिछली बार के मुकाबले अधिक नरम रुख अपनाएगा। इसी बीच जमीनी हकीकत को चौंकाने वाला एक वीडियो सामने आया। जिसने सभी के दिलों को दहला दिया।

तालिबानी चरमपंथियों ने अफगानिस्तान के हेरात के पास बादगीस प्रांत के पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला अचकजई को बेरहमी से मार डाला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हाजी मुल्ला अचकजई के आंख में पट्टी बांधकर उन्हें घुटनों के बल जमीन पर बैठे हुए हैं और उन्हें तालिबानी चरमपंथियों ने चारों तरफ से घेरा हुआ है। तभी अचानक से तालिबानी चरमपंथियों ने पुलिस प्रमुख पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

आपको बता दें कि पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला अचकजई ने अफगान सरकार के साथ मिलकर तालिबान के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ी थी और तालिबानी चरमपंथी उनकी तलाश में थे। जब उन्हें हाजी मुल्ला अचकजई मिले तो तालिबानी चरमपंथियों ने उन्हें बेरहमी से मार डाला।

अफगान सिक्योरिटी एडवाइजर नासीर वजीरी ने बताया कि पुलिस प्रमुख हाजी मुल्ला अचकजई ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बावजूद तालिबानियों ने उन्हें चारों तरफ से घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!