महाराष्ट्र

Maharashtra । चोर चुरा ले गए थे टमाटर, किसान ने रखवाली के लिए खेतों में लगवाएं CCTV कैमरे

Maharashtra । चोर चुरा ले गए थे टमाटर, किसान ने रखवाली के लिए खेतों में लगवाएं CCTV कैमरे

पिछले कुछ महीनों से टमाटर के दाम सातवें आसमान पर पहुंचे हुए हैं। इसकी वजह से एक तरह जहाँ आम जनता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर टमाटर की खेती करने वाले किसानों की चांदी हो रखी है। टमाटर बेचकर अब तक कई किसान करोड़पति बन गए हैं। किसानों के करोड़पति होने की खबरें हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी रहती हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के संभाजी नगर से एक ताजा मामला सामने आया है। यहाँ के एक किसान ने अपने टमाटरों की रखवाली करने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं। किसान ने ये कदम हाल ही में उनके खेत से टमाटर चोरी होने के बाद उठाया है।

खेतों में सीसीटीवी लगवाने को लेकर शरद रावटे ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि आज सबसे अधिक मांग वाली सब्जी टमाटर है और वह इसकी चोरी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। रावटे ने कहा, ’22-25 किलो टमाटर की एक क्रेट अब 3,000 रुपये में बिक रही है। मेरा खेत पांच एकड़ भूभाग में फैला हुआ है और मैंने लगभग डेढ़ एकड़ में टमाटर उगाए हैं, जिससे मुझे आसानी से छह-सात लाख रुपये मिल सकते हैं।’

रावटे ने आगे बताया कि लगभग 10 दिन पहले गंगापुर तालुका में मेरे खेत से 20-25 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। बची हुई फसल जो अभी पकने वाली है, उसकी सुरक्षा के लिए मैंने 22,000 रुपये का एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है। कैमरा सौर ऊर्जा से चलता है इसलिए उन्हें इसकी बिजली आपूर्ति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और वह अपने फ़ोन पर कहीं भी उसके दृश्य देख सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!