*हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को पूरे जनपद के विद्यालयों में होगा- जिला विद्यालय निरीक्षक*
*हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को पूरे जनपद के विद्यालयों में होगा- जिला विद्यालय निरीक्षक*

मुज़फ्फरनगर- जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने जनपद के सभी विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि कार्य योजना के अनुसार हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश जैसे राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन समयबद्ध रूप से किया जा रहा है अतः सब को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश गीत गायन के साथ-साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन भव्य स्तर पर विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्रा व समस्त स्टाफ झंडे के साथ आएंगे और प्रातः कालीन सभा में मेरी माटी मेरे गीत के गायन के साथ पंच प्रण की सम्मान शपथ लेंगे। समस्त कार्यक्रमो के वीडियो, फोटोग्राफी व रिकॉर्डिंग करते हुए विद्यालय के नोडल नियुक्त विशेष शिक्षक प्रधानाचार्य व प्रतिभागिता करने वाले समस्त छात्र-छात्राएं वेबसाइट के दिए हुए लिंक में अपलोड करेंगे। अपेक्षा की जाती है की समस्त प्रधानाचार्य तदनुसार आज ही अपने छात्र-छात्राओं व स्टाफ को कल के इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए समुचित निर्देश पारित करेगें।