राष्ट्रीय

*1.40 करोड़ का डोडा पकड़ा, एक गिरफ्तार*

*1.40 करोड़ का डोडा पकड़ा, एक गिरफ्तार*

गंगोह कोतवाली अन्तर्गत गांव मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा से एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बड़ी मात्रा में डोडा बरामद किया है। एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। बरामद डोडा की कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। सोमवार सुबह एएनटीएफ मेरठ के प्रभारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टास्क फोर्स टीम कोतवाली पहुंची। यहां से कोतवाली पुलिस को साथ लेकर गांव मोहनपुरा उर्फ मैनपुरा में गफ्फार पुत्र कामिल के मकान पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान मकान से बोरो में भरा हुआ लगभग 700 किलोग्राम नशीला पदार्थ डोडा बरामद हुआ।

इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद होने पर टीम और कोतवाली पुलिस दंग रह गई। पुलिस बरामद डोडा और मौके से गिरफ्त में आए कामिल को कोतवाली ले आई। पूछताछ में कामिल ने बताया कि वह अपने साथी गांव खानपुर निवासी मुकरीम के साथ मिलकर ट्रक में मध्य प्रदेश के मंदसौर व नीमच से डोडा मंगवाता था। जिसे वे हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर व शामली क्षेत्र में सड़कों पर बने ढाबों पर सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने कामिल व मुकरीम के अलावा अज्ञात कैंटर चालक व एक अन्य के खिलाफ आपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज होना बताए जाते है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!