राष्ट्रीय
Tunisia में नौका डूबने के बाद आठ प्रवासियों के शव बरामद
Tunisia में नौका डूबने के बाद आठ प्रवासियों के शव बरामद

ट्यूनिश। ट्यूनीशिया के बंदरगाह शहर स्फैक्स के तट पर पिछले दो दिनों में आठ प्रवासियों के शव बरामद किए गए हैं। उनकी नौकाएं यूरोप जाने के रास्ते में भूमध्य सागर को पार करने के दौरान डूब गई थीं। स्फैक्स अदालत के प्रवक्ता फौजी मसमौदी ने रविवार को कहा कि नागरिक सुरक्षा बचाव दल और तट रक्षकों को पिछले दो दिनों से स्फैक्स के समुद्र तटों पर प्रवासियों के शव मिल रहे हैं, जो समुद्र की लहरों में बह कर तटों पर आ रहे हैं।
ट्यूनीशिया के अधिकारियों का अनुमान है कि लगभग 17,000 लोग स्फैक्स क्षेत्र में मौजूद हैं जो यहां से 190 किलोमीटर दूर इटली और यूरोप के अन्य हिस्सों में जाने को प्रयासरत हैं।