राष्ट्रीय
नूंह के उस होटल पर भी चला बुलडोजर, जहां से दंगाइयों ने धार्मिक यात्रा पर किया था पथराव*
नूंह के उस होटल पर भी चला बुलडोजर, जहां से दंगाइयों ने धार्मिक यात्रा पर किया था पथराव*

हरियाणा में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में आज भी बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन ने नूंह में एक अवैध होटल कम रेस्तरां को रविवार सुबह बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया। जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल अवैध रूप से बनाया गया था और हाल ही में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इसकी छत पर पथराव किया था।