राष्ट्रीय

एक मंच पर नजर आए Amit Shah-Ajit Pawar, कहा- आने में कर दिया बहुत लेट, आपके लिए यही सही जगह

एक मंच पर नजर आए Amit Shah-Ajit Pawar, कहा- आने में कर दिया बहुत लेट, आपके लिए यही सही जगह

पुणे में अमित शाह ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय के डिजिटल पोर्टल को लॉन्च किया है। इस दौरान पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व एनसीपी नेता अजित पवार ने मंच साझा किया है। इस दौरान अमित शाह ने अजित पवार का गठबंधन सरकार ने शामिल होने पर स्वागत किया। अमित शाह ने कहा कि अजित दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए है। पहली बार हम मंच पर साथ में है। मैं दादा से कहना चाहता हूं कि लंबे अर्से के बाद आप सही जगह बैठके हों। यही सही जगह थी मगर आपने आने में देर कर दी।

अमित शाह ने कहा कि ये पहला मौका है जब वो अजित पवार के साथ एक ही मंच पर बैठे हैं। शाह की बातें सुनने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोग भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके। अमित शाह द्वारा अभिवादन मिलने के बाद अजित ने उनका शुक्रिया अदा किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने अमित शाह का स्वागत किया था। इस दौरान तीनों नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात भी की थी।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में एक भी चीनी मिल ऐसी न हो, जो इथेनॉल का उत्पादन न करे।

पुणे में केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) कार्यालय के डिजिटल मंच की शुरुआत करने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने यह बात कही। शाह ने कहा, ‘‘ सहकारी समितियों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत भारी धनराशि उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए किया जा सकता है। प्रदेश की चीनी मिलों को ऋण सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। महाराष्ट्र में एक भी चीनी मिल ऐसी न हो जो इथेनॉल का उत्पादन न करे। यह एक उभरता हुआ बाजार है और दरें भी इसके लिए अच्छी हैं।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ इसका मकसद दक्षता और पारदर्शिता को बढ़ाना है। आधुनिकीकरण, पारदर्शिता और जवाबदेही के बिना सहकारी क्षेत्र आगे नहीं बढ़ सकता।’’

इस कार्यक्रम के दौरान अजित पवार ने भी कहा कि अमित शाह गुजरात से आते है मगर महाराष्ट्र से काफी अधिक प्रेम रखते है। इसका कारण है कि वो महाराष्ट्र के दामाद है। हर दामाद को ससुराल से अधिक प्रेम होता ही है। अजित की इस बात पर खुद अमित शाह भी मुस्कुराते दिखे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात कभी एक ही थे। दोनों राज्यों का इतिहास और वर्तमान सहकारिता के क्षेत्र में उत्तम और शानदार रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!