पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अफगान एंबेसी के बाहर लगी लंबी कतार, दिल्ली में रह रहे अफगान लोगों की बढ़ी मुश्किलें
पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अफगान एंबेसी के बाहर लगी लंबी कतार, दिल्ली में रह रहे अफगान लोगों की बढ़ी मुश्किलें

अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच अब दिल्ली में रहे अफगानी लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में कई अफागनी शरणार्थी बनकर रह रहे है और अब अफगानिस्तान से अपने परिजनों को लाने में जुट गए है। ऐसे कई लोग है जिनकी वीजा की अवधि खत्म होने के कगार पर है। वहीं ऐसे कई अफगानी लोग है जिनकी पासपोर्ट की वेलिडिटी भी खत्म हो गई है। ऐसे में दिल्ली में रहे रहे कई अफगानियों के सामने पासपोर्ट रिन्यु और वीजा अवधि बढ़वाने की समस्या आ गई है।
इन सबके बीच बड़ी संख्या में अफगानी लोग दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित अफगानिस्तान के दूतावास के पास लंबी कतार लगा कर खड़े हो गए है। बता दें कि दूतावास में इस समय सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। एंबेंसी को इस समय नहीं पता की अफगानिस्तान की नई सरकार क्या पुराने नियमों को बनाए रखेगी या नहीं? बता दें कि एंबेसी में इस समय कई लोग बैठे हुए है पर कोई काम नहीं कर रहे हैं। लाजपत नगर में रह रहे नईम सुल्तान ने बताया कि उनका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है और उनके पिता काबुल में ही है। सुल्तान को अपने पिता की चिंता सता रही है। सुल्तान ने आगे कहा कि, वह काबुल में फंसे मां और बहन के लिए काफी परेशान है पर उसे उम्मीद है कि ऑनलाइन वीजा एक हफ्ते में मिल जाएगा।