अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता
अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात का असर अब भारत में दिखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में हो रही अफरातफरी के बीच अब भारत में ड्राई Fruits की कीमतों में उछाल आने वाला है। सत्ता हस्तातंरण के बाद अफागनिस्तान के हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे है। 20 सालों बाद तालिबान का एक बार फिर से अफगानिस्तान पर राज वहां के लोगों पर काफी भारी पड़ने वाला है। सत्ता परिवर्तन के बाद वहां काजू-बादाम के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस समय ड्राई Fruits के दाम आसमान को छू रहे है। बता दें कि अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है इससे भारत को न केवल राजनिति बल्कि हर क्षेत्र में मुशिकलें देखने को मिलेगी।
J&K | Prices of dry fruits increase in Jammu as imports from Afghanistan disrupted
"We import pistachio, almond, fig, dried apricots from Afghanistan. Import activity not running from last 15 days," Jyoti Gupta, president, Jammu Dry Fruit Retailers Association pic.twitter.com/14h1hwLV3E
— ANI (@ANI) August 17, 2021