ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात, मेवों पर मंहगाई की मार; भारतीय कारोबारियों की बढ़ी चिंता

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात का असर अब भारत में दिखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में हो रही अफरातफरी के बीच अब भारत में ड्राई Fruits की कीमतों में उछाल आने वाला है। सत्ता हस्तातंरण के बाद अफागनिस्तान के हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे है। 20 सालों बाद तालिबान का एक बार फिर से अफगानिस्तान पर राज वहां के लोगों पर काफी भारी पड़ने वाला है। सत्ता परिवर्तन के बाद वहां काजू-बादाम के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस समय ड्राई Fruits के दाम आसमान को छू रहे है। बता दें कि अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है इससे भारत को न केवल राजनिति बल्कि हर क्षेत्र में मुशिकलें देखने को मिलेगी।

भारत में त्योहारी सीजन का आगमन होने वाला है। रक्षाबंधन, दिवाली समेत कई त्योहार उत्सव में काजू-बादाम की मांग बढ़ जाती है।ऐसे में अफगानिस्तान के वर्तमान स्थिति में भारत में काजू-बादाम के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।आपको बता दें कि काूज, बादाम, पिस्ता समेत कई ड्राई Fruits अफगानिस्तान से भारत में आयात किए जाते है। इस समय आयात बंद होने के बाद काजू-बादाम के दाम जहां 200 रुपये किलो थे वहीं अब इसके दाम 2500 रुपये प्रति किलो हो गए है। बता दें कि अफगानिस्तान से आयात बाधित होने से जम्मू में सूखे मेवों के दाम बढ़ गए है। जम्मू ड्राई फ्रूट रिटेलर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि, “हम अफगानिस्तान से पिस्ता, बादाम, अंजीर, सूखे खुबानी आयात करते हैं। आयात गतिविधि पिछले 15 दिनों से नहीं चल रही है।”

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!