अंतर्राष्ट्रीयताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानियों के बरसाईं गोलियां, तितर-बितर हो गए प्रदर्शनकारी

अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानियों के बरसाईं गोलियां, तितर-बितर हो गए प्रदर्शनकारी

अफगानिस्तान के जलालाबाद में तालिबानियों के बरसाईं गोलियां, तितर-बितर हो गए प्रदर्शनकारी

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरातफरी का माहौल है। इसी बीच जलालाबाद में बुधवार को तालिबान विरोधी प्रदर्शन हुए। जिन्हें तितर बितर करने के लिए तालिबानियों ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में ही अफगानी लोग प्रदर्शनस्थल से गायब हो गए। दरअसल, अफगानी लोग वहां के झंडे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी तालिबानी चरमपंथियों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

वहीं, तालिबानी चरमपंथियों ने प्रदर्शनकारियों की स्टोरी कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को भी पीटा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में सैकड़ों लोगों को अफगानिस्तान का झंडा लेकर मार्च निकालते देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान का भी नाम बदल दिया है। जिसके बाद इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान नाम हो गया। वहीं तालिबान खुद को पहले के तालिबान से अलग बता रहा है। नये अफगानिस्तान को शरीयत कानून के तहत चलाया जाना है।

गौरतलब है कि तालिबान के काबुल में एंट्री के साथ ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी नकदी लेकर भाग गए। वहीं, हर मुल्क अपने लोगों को वहां से निकालने की कोशिशें कर रहा है। भारत भी अपने लोगों को निकालने के लिए आपातकालीन ऑपरेशन चला रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!