राष्ट्रीय

Amit Shah इंदौर में कांग्रेस पर बरसे, कहा- डबल इंजन सरकार राज्य को आगे ले जाएगी

Amit Shah इंदौर में कांग्रेस पर बरसे, कहा- डबल इंजन सरकार राज्य को आगे ले जाएगी

मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में चुनावी अभियान की शुरुआत की है। चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने इंदौर में भाजपा के संभागीय सम्मेलन से की है। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने इस दौरान उन्होंने कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा है।

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर बंटाधार और करप्शन नाथ कोई उद्योग राज्य में नहीं ला सके है। ट्रांसफर इंडस्ट्री की ही शुरुआत पार्टी ने की है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ही राज्य को आगे लेकर जाएगी और देश का नंबर एक राज्य बनाएगी। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश में ही सबसे अच्छा संगठन है। मध्यप्रदेश में हर गांव, हर बूथ में कमल दिखता है। वर्ष 2024 के चुनावों की शुरुआत भी हो गई है। हर संभाग में ऐसे ही सम्मेलन होंगे।

धारा 370 को लेकर कांग्रेस पर प्रहार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान ही पाकिस्तान से आलिया, जमालिया तक आते थे। गोलियां चलाई जाती थी मगर पाकिस्तान को कुछ नहीं कहा जाता था। हमारी सरकार ने सेना का मनोबल बढ़ाया और पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकियों का सफाया किया गया। ये सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति की बदौलत हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने धारा 370 को वर्षों से पाला हुआ था, जिससे हमने जम्मू कश्मीर को छुटकारा दिलवाया है। इससे जम्मू कश्मीर देश की मुख्यधारा से जुड़ा है।

कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि राज्य को कांग्रेस पार्टी ने कबाड़ बनाकर रखा था। डेढ़ साल में केंद्र सरकार की योजनाओं को ठप किया गया। किसान सम्मान निधि नहीं ली गई। उस समय राज्य भर में दलालों और घूसखोरों का बोलबाला था। लाडली बहनें भी तभी तक हैं जब तक हमारी सरकार है। इस संबंध में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।

इस दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश पार्टी तब जीत जाएगी जब मालवा पर कब्जा होगा। कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान कार्यकर्ताओं को भी प्रताड़ित किया गया था। कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने के बाद बदला लेने में जुटी है। बता दें कि सभा में अलग-अलग जिलों से आए जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!