*नोएडा ,,,15 हजार करोड़ का जीएसटी घोटाला करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट, अब तक 22 लोग पहुंचे जेल -*
*नोएडा ,,,15 हजार करोड़ का जीएसटी घोटाला करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट, अब तक 22 लोग पहुंचे जेल -*

नोएडा : फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजारों फर्जी कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाला करने के मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस इससे पहले 21 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
*क्या है पूरा मामला*
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नंदू उर्फ नंदकिशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास एक टैब और मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी 15 हजार करोड़ से ज्यादा के जीएसटी घोटाले का प्रमुख आरोपी है। इसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 1 जून को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने इस गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना दीपक मरजानी, उसकी पत्नी विनीता, आकाश सैनी, विशाल, मोहम्मद यासीन, राजीव, अतुल सेगर और अश्वनी को गिरफ्तार किया था।
*कैसे करते थे ठगी*
उन्होंने बताया कि ये लोग देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लाखों लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड का डाटा हासिल करके उसके आधार पर फर्जी कंपनी खोलते थे। इसके बाद जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल बनाकर जीएसटी रिफंड प्राप्त कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते थे। जांच मे यह पता चला है कि जालसाज फर्जी कंपनियों को जीएसटी नंबर के साथ ऑनडिमांड बेच देते थे। इन कंपनियों के नाम पर पैसे जमा कर काले धन को सफेद किया जा रहा था।