राष्ट्रीय

_*हिमाचल के कुल्लू मे गड़सा घाटी में फटा बादल; 2 पुल बहे, 5 मकान ध्वस्त, भुंतर-गड़सा मार्ग भी हुआ क्षतिग्रस्त,…*_

_*हिमाचल के कुल्लू मे गड़सा घाटी में फटा बादल; 2 पुल बहे, 5 मकान ध्वस्त, भुंतर-गड़सा मार्ग भी हुआ क्षतिग्रस्त,...*_

_कुल्लू* में एक फिर पर अंबर कहर बनकर टूट पड़ा है। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गड़सा वैली के पंचनाला में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। नाले में आई बाढ़ से क्षेत्र के पटवार वृत में काफी नुक़सान हुआ है।_
_*उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग* ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से दो पुल बह गए हैं, जबकि कुछ मवेशियों के भी बहने की सूचना है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दरारें आ जाने के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।_

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!