राष्ट्रीय

Labushen का शतक, बारिश से धुला पहले और अंतिम सत्र का खेल,मैच रोमांचक स्थिति में

Labushen का शतक, बारिश से धुला पहले और अंतिम सत्र का खेल,मैच रोमांचक स्थिति में

मैनचेस्टर। इंग्लैंड की शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के चौथे दिन श्रृंखला जीवंत रखने की कोशिशों पर बारिश ने पानी फेर दिया। पूरे दिन में केवल 30 ओवर ही खेले जा सके और बारिश के कारण सुबह और अंतिम सत्र का खेल खराब हो गया। पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। जो रूट ने आस्ट्रेलिया के शतकवीर मार्नस लाबुशेन (111 रन) को आउट किया जिससे श्रृंखला जीवंत रखने के लिए इस मैच में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड को राहत मिली।

चाय तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही है। इसके बाद खेल नहीं हो सका। मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। लगातार बारिश के बावजूद खेल दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरु हुआ। आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन से खेलना शुरु किया। लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच 103 रन की भागीदारी से घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीद टूटती दिख रही थी।

लाबुशेन ने 111 रन की पारी खेली और अगर 2-1 से आगे चल रहा आस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रा करा लेता है तो वह एशेज खिताब बरकरार रखेगा। यह लाबुशेन का 11वां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर दूसरा सैकड़ा है। पर चाय सत्र से 15 मिनट पहले लाबुशेन ने कभी कभार गेंदबाजी करने वाले रूट की ऑफ स्पिन गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया। रूट ने खराब रोशनी के कारण गेंदबाजी की क्योंकि अंपायरों ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया। लाबुशेन को इस दौरान 93 रन पर जीवनदान मिला।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!