जदयू में दिखने लगी गुटबाजी, आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह से उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई दूरी
जदयू में दिखने लगी गुटबाजी, आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह से उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई दूरी

भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी को खारिज कर रहे हो लेकिन अब वह सतह पर आने लगी है। ऐसा लग रहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना पहुंचे थे। पार्टी की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी भी थी। लेकिन संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गायब रहे। आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह में शामिल होने के बजाए उपेंद्र कुशवाहा जहानाबाद चलेगा। उपेंद्र कुशवाहा ने तो यह भी कह दिया कि उन्हें जदयू कार्यालय में आयोजित होने वाले आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और ना तो इसे लेकर पार्टी की ओर से और ना ही जदयू कार्यालय की ओर से मुझे सूचना दी गई है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि किसी भी गुटबाजी से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मैं स्वयं को अपने नेता और आप सभी के विश्वास और विचार का प्रतिनिधि मानता हूँ और सदैव मानूंगा। हमें अपने नेता के सपनों के अनुरूप बिहार को एक विकसित प्रदेश बनाने के साथ-साथ जदयू को एक बड़ी ताकत बनाना है। हम सबका यह लक्ष्य पूरा होकर ही रहेगा। मेरा आभार और प्रणाम स्वीकार करें।
मैं स्वयं को अपने नेता और आप सभी के विश्वास और विचार का प्रतिनिधि मानता हूँ और सदैव मानूंगा। हमें अपने नेता के सपनों के अनुरूप बिहार को एक विकसित प्रदेश बनाने के साथ-साथ जदयू को एक बड़ी ताकत बनाना है। हम सबका यह लक्ष्य पूरा होकर ही रहेगा। मेरा आभार और प्रणाम स्वीकार करें। pic.twitter.com/Hp6HlM1Kjc
— RCP Singh (@RCP_Singh) August 16, 2021
गुटबाजी के कयास इसलिए में लग रहे हैं क्योंकि आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर से उपेंद्र कुशवाहा गायब है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी का विलय जब जदयू में हुआ था, उस मौके पर भी पार्टी अध्यक्ष होने के नाते आरसीपी सिंह उपस्थित नहीं थे। उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह के बीच लगातार दूरी की खबरें रहती है। आपको बता दें कि 31 जुलाई को आरसीपी सिंह की जगह नीतीश कुमार ने ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया था। इस दौरान भी जदयू दफ्तर में खूब पोस्टर लगे थे।
हालांकि यह बात भी सच है कि कभी ललन सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर से आरसीपी सिंह की फोटो गायब रहती है तो कभी आरसीपी सिंह के पोस्टर से ललन सिंह की। लेकिन हद तो तब हो गई जब हाल में ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने ही पोस्टर में पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा जगत नहीं दी। वर्तमान में देखें तो जदयू कई धूरी में बटती हुई नजर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इन तमाम गुटों को नीतीश एक साथ करने में कितना कामयाब हो पाते हैं।
.