अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan की अदालत ने अवैध विवाह मामले में इमरान खान, पत्नी बुशरा बीबी को समन भेजा

Pakistan की अदालत ने अवैध विवाह मामले में इमरान खान, पत्नी बुशरा बीबी को समन भेजा

इस्लामाबाद में जिला और सत्र अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और बुशरा बीबी की “अवैध” शादी के खिलाफ मामले को अदालत में स्वीकार्य बताया है और दोनों को 20 जुलाई को तलब किया है। सिविल जज कुदरतुल्ला ने फैसले की घोषणा की और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और उनकी पत्नी को नोटिस जारी किया।

याचिकाकर्ता मुहम्मद हनीफ ने दावा किया था कि बुशरा बीबी को उनके पूर्व पति ने नवंबर 2017 में तलाक दे दिया था और उनकी ‘इद्दत’ अवधि समाप्त नहीं होने के बावजूद जनवरी 2018 में खान से शादी की थी और कहा था कि यह “शरिया और मुस्लिम मानदंडों के खिलाफ है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इद्दत तलाक, मृत्यु या अपने पति से किसी अन्य प्रकार के अलगाव के माध्यम से एक महिला की शादी के विघटन के बाद 130 दिनों की प्रतीक्षा अवधि है, जिसके दौरान महिला अविवाहित रहती है।

इमरान और बुशरा के बीच शादी कराने वाले मौलवी मुफ्ती मुहम्मद सईद ने अदालत में अपने बयान में कहा कि खान ने सब कुछ जानने के बावजूद इद्दत के दौरान बुशरा बीबी से शादी की थी। उन्होंने खान के हवाले से कहा कि बुशरा बीबी का नवंबर 2017 को तलाक हो गया था और ऐसी भविष्यवाणी थी कि अगर पीटीआई अध्यक्ष बुशरा बीबी से शादी करते हैं तो वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!