राजनीति

तैयार हो गया मंच, 2024 में NDA बनाम INDIA! RJD का तंज- अब बीजेपी को इंडिया कहने में पीड़ा होगी

तैयार हो गया मंच, 2024 में NDA बनाम INDIA! RJD का तंज- अब बीजेपी को इंडिया कहने में पीड़ा होगी

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज दो गठबंधनों की महा बैठक हो रही है। एक ओर बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक हो रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में एनडीए की बैठक हो रही है। इन सबके बीच विपक्षी एकता ने अपने नए नाम की घोषणा कर दी है। पहले माना जा रहा था कि यूपीए के तहत विपक्षी एकता के बैठक हो रही है। हालांकि, अब यूपीए का नाम बदलकर INDIA कर दिया गया है। इसके संकेत भी विभिन्न दलों के नेताओं की ओर से किए जा रहे ट्वीट से मिलने लगे हैं।

ये है ‘INDIA’ का मतलब
विपक्षी खेमे का नाम ‘INDIA’ सुझाया गया है उसका मतलब भी हम आपको बता देते है।

I – Indian (इंडिया)

N – National (नेशनल)

D – democratic (डेमोक्रेटिक)

I – Inclusive (इंक्लूसिव )

A – Alliance (एलायंस)

दावा किया जा रहा है कि 26 दलों के गठबंधन को INDIA यानी Indian National Democratic Inclusive Alliance (भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन) के नाम से जाना जाएगा। राजद ने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है! ट्वीट में यह भी कहा गया है कि अब भाजपा को INDIA कहने में भी पीड़ा होगी!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!