
दिन दिनों देश में टमाटर की कीमत बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में टमाटर व्यपारी और किसानों की बंपर कमाई हो रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे से खबर आई है कि, टमाटर की खेती करने वाले तुकाराम भागोजी गायकर नाम के एक किसान ने मात्र एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। बता दें, तुकाराम के पास 18 एकड़ कृषि भूमि है और 12 एकड़ भूमि पर वह अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करते हैं