75वां स्वतंत्रता दिवस: अटारी बॉर्डर पर बनाया गया BSF का म्यूजियम, जानने को मिलेगा युद्ध नायकों का इतिहास
75वां स्वतंत्रता दिवस: अटारी बॉर्डर पर बनाया गया BSF का म्यूजियम, जानने को मिलेगा युद्ध नायकों का इतिहास

अमृतसर। हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त के दिन धूमधाम और उत्साहपूर्वक आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस साल हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी बीच भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर संयुक्त चेक पोस्ट अटारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का म्यूजियम बनाया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ का म्यूजियम बनाया गया है। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले लोग इस म्यूजियम से बीएसएफ के बारे में कई तरह की जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
Punjab | A museum depicting the glorious history & evolution of the Border Security Force (BSF) set up near the Attari-Wagah border in Amritsar
Those who come to experience the Beating Retreat ceremony will have another major centre of attraction here: BSF DIG Bhupinder Singh pic.twitter.com/B2pHjTikqe
— ANI (@ANI) August 14, 2021
बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने बताया कि यहां पर बीएसएफ के इतिहास और कामों, हमारे युद्ध के नायकों को दर्शाया गया है। जो लोग बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आएंगे उन्हें बीएसएफ म्यूजियम आने का भी मौका मिलेगा। जैसे ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लोगों के लिए खुलेगी लोग म्यूजियम में भी आ पाएंगे।
आपको बता दें कि आजादी के 74 साल पूरे हो चुके है और हम 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों ने अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार को इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में लिया हिस्सा।