राष्ट्रीय

Panchayat Election: जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को मदद का ऐलान, ममता बोलीं- चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी हुई

Panchayat Election: जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को मदद का ऐलान, ममता बोलीं- चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी हुई

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जबरदस्त तरीके से राजनीति जारी है। विपक्षी दल लगातार ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी दलों का दावा है कि पश्चिम बंगाल में 40 से ज्यादा लोगों की मौत पंचायत चुनाव के दौरान हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन करके दावा किया कि 19 लोगों की इस दौरान दुखद मौत हुई है और हम उनके परिवारों को मुआवजा देंगे। साथ ही साथ एक व्यक्ति को नौकरी देंगे। ममता ने दावा किया कि यह चुनाव केंद्रीय फोर्स की निगरानी में हुई है। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया है।

ममता ने क्या कहा
ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं। यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए। विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे। यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई, कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया। मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया। केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया।

भाजपा पर निशाना
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि 2 महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यउन्होंने सावल किया कि यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी? यहां(पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। यह BJP प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी। आपको बता दें कि भाजपा ने रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक कमेटी को बंगाल भेजा है।

मुआवजे का ऐलान
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए। 19 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं। हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!