Bollywood

Stree 2 Filming Begins । चंदेरी में फैला सरकटे का आतंक, रक्षा करने आएगी स्त्री? शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

Stree 2 Filming Begins । चंदेरी में फैला सरकटे का आतंक, रक्षा करने आएगी स्त्री? शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को अपने चाहनेवालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा कर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री’ के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की। राजकुमार और श्रद्धा की इस फिल्म के दूसरे भाग का दर्शक पिछले चार साल से इंतजार रहे हैं। दर्शकों का इंतजार अब अगले साल अगस्त में खत्म हो जाएगा। बता दें, 2018 के अगस्त में ‘स्त्री’ रिलीज हुई थी और मेकर्स ने अगले साल इसी महीने में इसके दूसरे भाग को रिलीज करने का फैसला किया है।

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की घोषणा दोनों ने एक छोटे से 35 सेकंड के वीडियो के साथ की। वीडियो की शुरुआत चंदेरी से होती है। 2018 में इस गांव के हर घर की दीवार पर ‘ओ स्त्री कल आना’ लिखा होता था, जो अब बदलकर ‘ओ स्त्री रक्षा करना’ हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि चंदेरी में अब किसी सरकटे का आतंक फैल गया है और गांववालें स्त्री से अपनी रक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं। यही इस फिल्म की थीम है। इस वीडियो को साझा करते हुए स्टारकास्ट ने लिखा, ‘एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक! स्त्री 2 की शूटिंग शुरू।’

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!