उद्योग जगत

Stock Market Updates: करीब 240 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: करीब 240 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में मजबूी आई है। सेंसेक्स 240.54 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65584.71 पर और निफ्टी 76.80 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 19432.70 पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। सिर्फ आईटी इंडेक्‍स पर हल्‍का दबाव है। APOLLOHOSP, BRITANNIA, HDFCLIFE, BAJAJFINSV, BAJFINANCE के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं UPL, WIPRO, TATASTEEL, HINDALCO, HEROMOTCO के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

ONGC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी, अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं बीपी के गठजोड़ ने कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस के दोहन के लिए आमंत्रित निविदा के नवीनतम दौर में 10 क्षेत्रों के लिए 13 बोलियां लगाई हैं. मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति के आठवें दौर में 10 ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं. डीजीएच के मुताबिक पांच कंपनियों ने 10 ब्लॉक के लिए कुल 13 बोलियां लगाई हैं।

Vedanta

चिप विनिर्माण उद्यम में साझेदार फॉक्सकॉन के अलग होने की घोषणा के बाद वेदांता ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये संभावित भागीदारों के संपर्क में है. वेदांता ने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण बना हुआ है. कंपनी अपनी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

SBI

देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने एनएसडीएल में 2 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी या 40 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश के माध्यम से नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज (एनएसडीएल) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है. एनएसडीएल में बैंक की 5 फीसदी हिस्सेदारी है।

LIC

कंपनी का जून में सालाना आधार पर कुल प्रीमियम कलेक्शन 21% बढ़कर 24,971 करोड़ रुपए रहा है। जबकि, प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कलेक्शन 13% बढ़कर 11,991 करोड़ रुपए रहा। पहली तिमाही में इंडिविजुअल प्रीमियम कलेक्शन 4।4% बढ़कर 10,439।2 करोड़ रुपए रहा।

वाहन खरीद-बिक्री करने वाले ऑनलाइन मंच ‘कारट्रेड टेक’ ने कहा कि उसने 537 करोड़ रुपये में सोबेक ऑटो इंडिया का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है. सोबेक ऑटो, एक ऑटोमोटिव डिजिटल मंच के व्यवसाय में लगा हुआ है. कारट्रेड टेक ने कहा कि कंपनी ने ओएलएक्स इंडिया बी.वी. से सोबेक की 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!