ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर-प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्यवही,बिना लाइसेंस चल रही 03 फेक्ट्रियो को किया गया सील
मुज़फ्फरनगर-प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्यवही,बिना लाइसेंस चल रही 03 फेक्ट्रियो को किया गया सील

पुरानी बैटरियों के लेड से बना रहे थे इंगट ,प्रदूषण विभाग ने की छापेमारी! तीन इकाइयों को किया सीज ।
जिला प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्यवाही ,
प्रदूषण फैलाने वाली तीन बैटरी इकाइयों पर की गई कार्यवाही ,
बिना लाइसेंस लेड स्क्रेप्स से लेड इंगट बना रही थी तीनो इकाइयां,
जिला प्रदूषण विभाग की टीम ने दो खतौली और एक मीरापुर में संचालित हो रही फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए की सीज की,की गई कार्यवाही ,
बता दें जिला प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग की टीम लगातार मिल रही शिकायतों पर ताबड़ तोड़ कर रही कार्यवाही ।
जो फैक्ट्रियां सीज हुई है उनमे
एम एफ मेंटल दयानंद खतौली,
एम एस मीर मीरापुर ,
टीटू पुत्र मोहम्मद अली दयानंद नगर खतौली ।