मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर 14 राजकीय चिकित्सा शिविरों का किया गया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर 14 राजकीय चिकित्सा शिविरों का किया गया निरीक्षण

कांवडियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार—
– समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी पूरी सजगता,निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें—*
*मुजफ्फरनगर 6 जुलाई* *2023* जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कावड़ियों के लिए लगाए गए 14 राजकीय चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर हेल्थ वैलनेस सेंटर सिसौना में , भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर, पुरकाजी ब्लॉक के गंग नहर पटरी मार्ग पर लगाए गए धमातपुल, तुगलपुर कम्हेडा व नगंला तुल्हेरी में राजकीय चिकित्सा शिविरों का, मोरना ब्लॉक के निरंगाजनी झाल, बेलडा कोठी , भोपा गांव एवं जौली में लगाए गए चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरो का, जानसठ ब्लॉक में नंगला कबीर, दाहाखेडी व चित्तौड़ा झाल पर, खतौली ब्लॉक के सराय रसूलपुर , व खतौली मे लगाए गए राजकीय चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग कावड़ियों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपनी पूरी सजगता, निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा एवं स्टेनो दीपक कुमार उपस्थित रहे।