Siddharth Roy Kapur की इस बात से प्रभावित होकर Vidya Balan ने की थी उनसे शादी, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा
Siddharth Roy Kapur की इस बात से प्रभावित होकर Vidya Balan ने की थी उनसे शादी, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नियत’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज में अब बस दो दिनों का समय बचा और अभिनेत्री इसे प्रमोट करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। नियत के प्रचार के दौरान विद्या ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बन गई है।
विद्या बालन ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर निजी जिंदगी के बारे में बात की। अभिनेत्री ने बताया कि जब वह सिद्धार्थ से मिलीं तो उन्होंने लगभग हार मान ली थी। उनका प्यार पर से विश्वास उठ गया था। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी और जब मैं सिद्धार्थ से पहली बार मिली थी तो यह ‘पहली नजर की वासना’ थी।’ विद्या ने ये भी बताया कि यह शारीरिक आकर्षण से शुरू हुआ और उनके लिए सिद्धार्थ सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं।
सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी करने पर विद्या बालन ने कहा कि सिद्धार्थ एक बहुत ही सुरक्षित व्यक्ति हैं और उनकी इसी बात ने उन्हें अपनी ओर आकर्षित किया। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने ये भी बताया कि रिश्ते के लिए पहला कदम सिद्धार्थ ने लिया था। इस बात का जिक्र करते हुए विद्या ने कहा जब मैंने किसी को ढूंढना बंद कर दिया था तब मुझे सिद्धार्थ मिला। दिन के अंत में आप अपनी जीत और हार को किसी के साथ साझा करना चाहते हैं।