उद्योग जगत

Stock Market Updates: शानदार बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: शानदार बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: शानदार बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रैली जारी है। बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त साथ 19,396.40 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। BAJFINANCE, BAJAJFINSV, HEROMOTOCO, WIPRO, TCS के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं EICHERMOT, BHARTIARTL, ONGC, RELIANCE, NTPC के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्‍टी समेत ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। हालांकि निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

M&M

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री जून में करीब 6 फीसदी बढ़कर 44,478 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने जून, 2022 में 41,848 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पिछले महीने उसकी बिक्री 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43,364 यूनिट रही. एक साल पहले समान महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने 39,825 ट्रैक्टर बेचे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री इस साल जून में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 32,588 यूनिट रही है।

RIL

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी और आरआईएल की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 999 रुपये कीमत वाला अपना 4जी फोन ‘जियो भारत वी2’ बाजार में उतारा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी. कंपनी के मुताबिक, जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होने वाला है।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 4 गुना होकर 36,260 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर संकट कम होने की वजह से चेतक ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. कंपनी ने 2021-22 में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 8,187 यूनिट्स बेची थीं. बजाज के चर्चित ब्रांड चेतक को 2020-21 में बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में दोबारा उतारा गया था।

IndusInd Bank

हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाली इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (आईआईएचएल) ने रिलायंस कैपिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के वित्तपोषण और इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है. आईआईएचएल इंडसइंड बैंक की प्रवर्तक भी है. पोर्ट लुइस से जारी बयान के मुताबिक, मॉरीशस में पंजीकृत आईआईएचएल के निदेशक मंडल ने भारत में निजी क्षेत्र के चौथे बड़े लेंडर में अपनी हिस्सेदारी 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करने का भी फैसला किया है।

Spicejet

मुश्किलों से घिरी एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. किफायती हवाई सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि इस कर्ज की अंतिम किस्त के तौर पर 25 करोड़ रुपये जून में चुका दिए गए. इसके साथ ही कर्ज के एवज में बैंक के पास गिरवी रखी गई सभी परिसंपत्तियां भी वापस मिल गई हैं. एयरलाइन ने कहा कि 30 जून को अंतिम किस्त का भुगतान कर दिया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!