राष्ट्रीय

Eknath Shinde ने की अजित पवार की तारीफ, कहा- वो काम करने वाले नेता

Eknath Shinde ने की अजित पवार की तारीफ, कहा- वो काम करने वाले नेता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। अजित पवार के पार्टी को समर्थन किए जाने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है।

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक तरफ उद्धव ठाकरे क्लीन बोल्ड हुए थे, जिन्हें शिवसेना ने ही लौटा दिया था। वहीं अब शरद पवार भी हिट विकेट हो गए है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ रहा है। मोदी का विकास सभी ने देखा है। वर्ष 2024 में भी दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

ट्रिपल इंजन से होगा विकास

उन्होंने सराकर में अजित पवार का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ट्रिपल इंजन मिल गया है, जिसके बाद राज्य में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में सरकार चल रही है। अब सरकार से साथ अजित पवार भी जुड़ गए हैं जिनके अनुभव का लाभ पार्टी को होगा। उन्होंने कहा कि अभी कैबिनेट पर चर्चा नहीं हुई है। उसमें समय है, जिसपर आने वाले दिनों में चर्चा होगी। सब राज्य के विकास के लिए साथ है।

उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई पार्टी में महत्वपूर्ण और कर्मठ कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देता है तो ऐसी घटना होती है। अजित पवार ने हमारे साथ आने का फैसला किया है, इससे राज्य को भरपूर लाभ मिलेगा। वो राज्य के विकास में नए साथी के तौर पर हमारे साथ जुड़े है।

अजित पवार ने ली शपथ
एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। सूत्रों ने बताया कि पटना में हाल में हुई विपक्ष की बैठक में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले की मौजूदगी से अजित पवार और उनके समर्थक खफा थे।

इन्होंने भी ली शपथ
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने जहां अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, वहीं राकांपा के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे शामिल हैं। राजभवन में मौजूद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार ने निचले सदन में विपक्ष के नेता (एलओपी) के पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!