राष्ट्रीय
हमले के बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने निजी चैनल को दिए बयान में कहा – *“मायावती मेरी माँ समान*
हमले के बाद चंद्रशेखर आज़ाद ने निजी चैनल को दिए बयान में कहा - *“मायावती मेरी माँ समान*

उन पर भी कई हमले हुए हैं
उनसे मुझे कोई गिला नहीं, वे मुझे बहुत प्यार करती हैं
मेरे पास अखिलेश जी का फ़ोन आया, जयंत जी का फ़ोन आया, राहुल जी का फ़ोन आया
मैं अगर शांति की अपील नहीं करता तो सिर्फ़ सहारनपुर ही नहीं देश में हालत ख़राब हो सकते थे
जाति फैक्टर के चलते मुझ पर हमला हुआ
ख़ुफ़िया विभाग की नाकामी से हमला हुआ।
मैं धमकियों से नहीं डरता
जिस दिन मौत को आना है, आएगी। किसी से रुकेगी नहीं।”