लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विशेष ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विशेष ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बर्लिन में संपन्न विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की कामना की। बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ विशेष ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हमारे एथलीटों को बधाई।’’ लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ 76 स्वर्ण पदक सहित 202 पदकों के साथ इन्होंने (खिलाड़ियों ने) हमें गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और भविष्य की सभी प्रतियोगिताओं में उनकी सफलता एवं अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।’’
भारत ने 26 जून को समाप्त हुए विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में अपने अभियान का अंत 76 स्वर्ण सहित 202 पदक के साथ किया। उसने इन खेलों में 76 स्वर्ण के अलावा 75 रजत और 51 कांस्य पदक भी जीते। भारतीय दल में 198 खिलाड़ी और यूनीफाइड साझेदार शामिल थे जिन्होंने 16 खेलों में हिस्सा लिया।