उत्तर प्रदेश

एमआईटी मेरठ में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का प्रांतीय सम्मेलन शानदार तरीके से हुआ संपन्न ,प्रदेशभर से सैकड़ों पत्रकारों ने शामिल होकर दिखाई एकजुटता।

एमआईटी मेरठ में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का प्रांतीय सम्मेलन शानदार तरीके से हुआ संपन्न ,प्रदेशभर से सैकड़ों पत्रकारों ने शामिल होकर दिखाई एकजुटता।

मेरठ एमआईटी इंस्टिट्यूट में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में पत्रकारों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अवनीश त्यागी ,चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार राय ,उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में आए पत्रकारों ने एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज उठाते हुए अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उपज ने विभिन्न मांगे राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के समक्ष रखी ।जिसमें उन्होंने पत्रकार पेंशन योजना तत्काल लागू करने, पत्रकारों को सस्ती दर पर राजधानी व जनपद मुख्यालय में भवन तथा भूखएंड उपलब्ध करने ,आयुष्मान योजना के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड बनवाने, पत्रकारों पर झूठे मुकदमों को तुरंत रद्द करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली रियायत को पुनः सुचारू करने, समेत पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि उपज पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देगी हम मीडिया और पत्रकारों की आजादी के लिए प्रतिबंध है। हम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही होगी। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में पत्रकारों को सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा की अखबारों ब सोशल मीडिया में नकारात्मक खबरों के साथ साथ अच्छी खबरों को भी बराबर जगह मिलनी चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक खबरों का सकारात्मक असर पड़ेगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा पत्रकारिता एक कठिन कार्य है और आज के आधुनिक युग में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता में कोई अंतर नहीं आया है और पत्रकार भी पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपना कार्य करते हैं और समाज में फैलने वाली नखरा तक सकारात्मक खबरों को जन-जन तक पहुंचाते हैं। इसी के साथ सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल करने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में इकाई गठित करने की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी साथ ही उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं का निदान दिलाने में द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे। इस दौरान मेरठ उपज के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला सलाहकार सदस्य अंकित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, संयुक्त महामंत्री नितिन सिंघल जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन तन्वी ने किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!