जनपद मुजफ्फरनगर उपज की जानसठ तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन, प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ
जनपद मुजफ्फरनगर उपज की जानसठ तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन, प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ

मुज़फ्फरनगर :—–उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज ) संगठन जनपद मुज़फ्फरनगर में लगातार पत्रकार बंधुओं को अपने साथ जोड़ कर अपने संगठन का विस्तार कर रहा है,बुधवार को जनपद की जानसठ तहसील की कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री द्वारा निष्ठा व समर्पण की शपथ दिलाई गयी।कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित पत्रकार रोहिताश्व वर्मा का सम्मान किया गया।
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति उपज के प्रदेश महामन्त्री राधे श्याम लाल कर्ण का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल,जिला महामन्त्री अमरदीप वर्मा,पत्रकार रोहिताश्व वर्मा,हनुमतधाम के विज्ञानन्द सरस्वती महाराज,कथा व्यास अजय कृष्ण शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप निर्वाल को मोमेन्टो भेँट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाउपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने किया
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता का गुण होना सबसे अच्छी बात है।जब राष्ट्र हित की बात हो तो केवल राष्ट्र पक्ष ही सर्वोपरि होना चाहिये।आज योग दिवस पर योग शिक्षा का प्रचार आवश्यक है।भारतीय संस्कृति उच्च सँस्कार प्रदान करती है।पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र की एकता अखण्डता और मजबूत होगी।कथा आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है।पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिये। प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि संवाददाता शब्द में सम शब्द सकारात्मक होने का प्रतीक है। अगर सम शब्द हट जाएगा तो विषम हो जायेगा।जो उचित नही है
कोरोना काल मे जोखिम कार्य करते हुए कोरोना बीमारी से पीड़ित दिवंगत हुए प्रदेश के 103 पत्रकारों के मुआवजे की माँग संगठन द्वारा की गयी।जिसपर दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को दस लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की गयी। पत्रकारों के हितों के लिये संगठन हर समय कार्य कर रहा है।पत्रकारों के शोषण के खिलाफ संगठन एकजुटता के साथ खड़ा है। शामली का मामला इसका उदाहरण है। जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि उपज का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।जनपद के किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय को बर्दाश्त नही किया जायेगा भले वह किसी भी संगठन व बैनर से जुड़ा हो।उपज पत्रकारों के हितों के लिये एकता के साथ खड़ा रहेगा।, जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करें और जिस तरह से उपज ने शामली में पत्रकार के साथ हुए प्रकरण को लेकर आवाज उठाई उसमें सभी पत्रकारों ने उपज इकाई मुजफ्फरनगर की जमकर सराहना की अमरदीप वर्मा ने कहा कि पत्रकार पत्रकार है और हमें एक दूसरे के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलना है जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने जानसठ तहसील की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तहसील इकाई व अन्य पत्रकार कभी भी किसी कार्य के लिए जिला अध्यक्ष या मुझ को सीधे फोन या मैसेज द्वारा भी किसी मामले में अवगत करा सकते हैं जिसमें पूरा संगठन साथ खड़ा रहेगा,वही पत्रकार रोहिताश्व वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के लिये उन्हें मिला सम्मान ग्रामीण पत्रकारिता का उत्साहवर्धन करेगा। पत्रकार आपसी मनमुटाव न कर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें।कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपज के जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये स्वतंत्रता व सुरक्षा आवश्यक है। उच्च विचारों से ही उच्च श्रेणी तक पहुंचा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को उपज के प्रयासों से बल मिलेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जानसठ तहसील अध्यक्ष साजिद चौधरी,गय्यूर मलिक, डॉ.एम ए तोमर,मेजर अरविन्द कुमार ने पत्रकार एकता पर बल दिया व संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी जिला सचिव अमजद रज़ा,तहसील महामन्त्री ईमान अली एडवोकेट,विपिन पँवार, शहज़ाद साबरी, वेदपाल कपासिया,सरफ़राज़ सैफी, सुशील कुमार, आशीष शर्मा, नितिन कुमार, अजय खत्री, विपिन कुमार सिंह,विनोद वत्स, सुमित प्रजापति, संदीप कटारिया, सालिम,फरदीन,सलीम राव,जावेद,नासिर चौधरी, साजिद,नलिन वर्मा,राजू धीमान,सुशील कुमार,सोनु वर्मा,हुसैन मिया,अरविंद चौधरी,गोरेश सैनी, खतौली तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता,रिन्कू गुप्ता,रविन्द्र चौधरी, जावेद मजीद आदि मौजूद रहे