अंतर्राष्ट्रीय

महिला को पानी में बहते हुए मिली 34 साल पुरानी चिट्ठी, जिसमें मिली जानकारी से हो गया ये काम

महिला को पानी में बहते हुए मिली 34 साल पुरानी चिट्ठी, जिसमें मिली जानकारी से हो गया ये काम

समुद्र या किसी गुफा में जाने पर कई बार ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनके बारे में आमतौर पर सोचना काफी मुश्किल होता है। इसी लिए समुद्री सफर या समुद्र के पास बीच की यात्रा को भी रोमांच से भरपूर माना जाता रहा है क्योंकि यहां कभी कभी समुद्र अपने अंदर समेटे अनेकों चीजों को छोड़ जाता है।

ऐसा ही वाक्या कुछ समय पहले कनाडा की एक महिला के साथ हुआ, जिसे अचानक ऐसी चीज मिल गई जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल कनाडाई महिला एक दिन सी बीच की सफाई कर रही थी। उसी समय उसको ऐसी चीज मिली जिसकी जानकारी उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।

वर्षों पुराना मैसेज

जानकारी के मुताबिक महिला को एक बोतल मिली, जिसपर एक खास मैसेज लिखा हुआ था। इस बोतल पर मैसेज लिखे जाने की तारीख भी थी, जिसको देखकर महिला के होश उड़ गए। दरअसल ये मैसेज29 मई 1989 को लिखा गया था। यानी की आज से पूरे 34 वर्षों पहले। इस घटना का महिला ने सोशल मीडिया पर खास मैसेज शेयर किया है। महिला ने लिखा कि मैं हमेशा चाहती थी कि मुझे कोई अनोखी चीज मिले, जो मुझे मिल गई। महिला ने पुरानी बोतल, उसमें लिखे मैसेज और कुछ बर्फीली पहाड़ियों की फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया।

ये था बोतल में मैसेज

महिला के मुताबिक इस बोतल में कोई खास मैसेज नहीं लिखा था बल्कि इसमें लिखा मैसेज काफी सामान्य था। मगर वर्षों बाद इस बोतल का मैसेज के साथ सही सलामत मिलना काफी बड़ी और अनोखी बात थी। इस मैसेज में लिखा था कि ये एक सनी डे है जिसमें हवा नहीं है। इस मैसेज से साफ है कि इसे किसी व्यक्ति ने सिर्फ ऐसे ही बोतल में बंद कर पानी में डाल दिया था। इस बोतल के मिलने के बाद महिला ने बोतल के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जिसमें उन्हें पता चला कि न्यूफाउंडलैंड के पोर्ट औ चोइक्स से गिल्बर्ट हैमलिन ने 29 मई, 1989 को बोतल को फेंका था। उन्होंने जब बोतल के मालिक का पता लगाने की कोशिश की तो सामने आया कि उनकी दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। उनके बेटे से हुई बातचीत में महिला को पता चला कि ये बोतल मृतक व्यक्ति की ही थी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!