राष्ट्रीय

Intercontinental Cup जीतने के बाद CM नवीन पटनायक ने भारतीय टीम के लिए की इनाम की घोषणा

Intercontinental Cup जीतने के बाद CM नवीन पटनायक ने भारतीय टीम के लिए की इनाम की घोषणा

भारत की फुटबॉल टीम ने रविवार को ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए लेबनान को इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 में 2-0 से मात दे दी है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ये जीत हासिल कर दूसरी बार कप पर कब्जा किया है। इस मैच को देखने के लिए फुटबॉल फैंस से स्टेडियम खचा खच भरा हुआ था।

वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान टीम को प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 की ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओडिशा के लिए इस प्रतिष्ठित इंटरकांटिनेंटल कप की मेजबानी करना बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ओडिशा में फुटबॉल के कई अन्य टूर्नामेंट और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए तैयार है। ओडिशा और भारत में खेल के विकास का समर्थन करने के लिए ओडिशा सरकार पूरी तरह तैयार है।

बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट हीरो इंटरकांन्टिनेंटल कप में भारतीय टीम के विजेता बनने के बाद भुवनेश्वर के खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टीम को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि दिए जाने की घोषणा भी की।

बता दें कि इस इंटरकांन्टिनेंटल कप में जीत हासिल करने के बाद भारतीय और लेबनानी टीम के खिलाड़ियों को गोल्स और सिल्वर मेडल सौंपे गए। समापन समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुकाबल में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, जिसके बाद भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और जीत दिलाई।

ऐसा रहा मुकाबला

उमस भरी गर्मी में दोनों टीमों के पास शुरुआती हाफ में बढ़त बनाने का मौका था लेकिन वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। यह हाफ उसी तरह था जैसा की दोनों टीमों ने दो दिन पहले राउंड रोबिन चरण के आखिरी मैच को गोलरहित ड्रॉ खेला था। इस दौरान भारत ने गेंद को अधिक समय तक अपने पास रखने पर ध्यान दिया तो वही लेबनान का जोर आक्रमण करने पर था। लेबनान ने भारतीय गोल पोस्ट की तरफ सात बार हमले किये तो वही गेंद को 58 प्रतिशत समय तब अपने नियंत्रण में रखने वाली भारतीय टीम तीन बार ही लेबनान के गोल पोस्ट की ओर आक्रमण कर ली।

मध्यांतर के बाद हालांकि चीजें बदल गयी। सबसे पहले छांगते ने बॉक्स के पास से गेंद को अपने नियंत्रण में लेकर छेत्री को दिया और भारतीय कप्तान ने लेबनान के गोलकीपर अली सबेह को छकाने में कोई गलती नहीं की। टीम ने खिलाड़ियों के शानदार सामंजस्य से इस मौके को बनाया। निखिल पुजारी ने बेहद कम जगह में से लेबनान के खिलाड़ियों के बीच से गेंद को छांगते की ओर धकेला और इस खिलाड़ी ने अपने प्रेरणादायी कप्तान के लिए मौका बनाने में कोई गलती नहीं की।

एक गोल की बढ़त लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए छांगते के प्रयास से इस बढ़त को दोगुना कर दिया। स्थानापन्न नाओरेम महेश सिंह ने छेत्री के पास पर गोल करने का प्रयास किया लेकिन लेबनान के गोलकीपर ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। गोलकीपर हालांकि गेंद को नियंत्रण में नहीं रख सके जो छिटक कर छांगते के पास गयी और खिलाड़ी ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!